Small Business Ideas- प्रत्येक वीकेंड पर ₹10000 कमाना है तो BJE लगाइए, पूंजी मात्र ₹50000

Bhopal Samachar
Low investment high profit और high potential कैटेगरी में यह एक शानदार न्यू यूनिक स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया है, जो आज अपन डिस्कस करने वाले हैं। फर्स्ट स्टेप में इसके लिए ना तो कोई दुकान खोलने की जरूरत है और ना ही सप्ताह भर काम करने की जरूरत है। सिर्फ वीकेंड पर काम करके ₹10000 तक कमाए जा सकते हैं। 

मार्केट ट्रेंड और बिजनेस अपॉर्चुनिटी - startup ideas in india 

फैशन हमेशा हाई प्रोफाइल होता है और और जब भी कुछ नया आता है तो ताबड़तोड़ बिकता है। डायमंड और गोल्ड की ज्वेलरी का जमाना पुराना हो गया है। आर्टिफिशियल मैटेरियल से बनी ज्वेलरी भी अब second-class हो गई है। मार्केट में कुछ नया आने लगा है। कुछ ओरिजिनल। कुछ ऐसा जो दुनिया भर की लड़कियों को आकर्षित कर रहा है। कृपया अपने शहर में सर्च करके देखिए। बहुत हद तक संभावना है कि कोई कंपटीशन नहीं होगा। आपको फर्स्ट मूवर का एडवांटेज मिलेगा। 

New business plan- step by step 

  • हर वीकेंड पर Botanical jewellery exhibition लगानी है। 
  • एग्जीबिशन कैसे लगाते हैं यह तो आपको बताने की जरूरत ही नहीं अपन बात करेंगे कि Botanical jewellery क्या होती है। 
  • इसे Floral jewellery भी कहते हैं। 
  • यह ज्वेलरी नेचुरल फूलों को प्रिजर्व करके बनाई जाती है। यही कारण है कि आकर्षण का बड़ा केंद्र होती है। 
  • कृपया इंटरनेट पर Botanical jewellery सर्च करें। आपको इसकी वैल्यू का पता चल जाएगा। 
  • कई कंपनियां प्रोडक्शन कर रही हैं। ऑनलाइन आर्डर करके भी मंगवा सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप कम से कम तीन कंपनियों से बातचीत करें और विजिट करें। 
  • सिर्फ ₹25000 का ज्वेलरी वापसी की शर्त पर खरीदें। 
  • वीकेंड पर अपने यहां एग्जीबिशन लगाएं। 
  • एग्जीबिशन लगाने से पहले इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंटरनेट के माध्यम से अपने टारगेट ऑडियंस को जरूर बताएं। 
  • पॉसिबल हो तो एग्जीबिशन का डिजिटल इनविटेशन भेजें। 
  • ₹250 मूल्य वाली ज्वेलरी रिटेल में ₹1000 तक बिकती है। ग्रॉस प्रॉफिट और नेट प्रॉफिट का कैलकुलेशन आप खुद कर सकते हैं। 

यहां बहुत सारे फोटो दिखा सकते थे लेकिन यदि आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपका एक माइंडसेट बनेगा। आपकी रिसर्च आपको कॉन्फिडेंस देगी। एग्जीबिशन लगाने से मार्केट का ट्रायल हो जाएगा और यदि तगड़ा रिस्पांस आ गया तो शोरूम खोल लेना। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!