Low investment high profit business कैटेगरी में यह एक बेहद शानदार और रोमांचकारी आइडिया है। मात्र ₹500000 में आप अपनी सिटी बना सकते हैं और उसे किराए पर देकर 1 साल में कम से कम 1500000 रुपए कमा सकते हैं। आइए इस न्यू यूनिक बिजनेस आइडिया के बारे में डिस्कस करते हैं:-
मार्केट ट्रेंड और बिजनेस अपॉर्चुनिटी
भारत में बहुत कुछ तेजी से बदल रहा है। हर एक व्यक्ति जो क्रिएटिव है, जिसमें कुछ स्पेशल है। सफलताओं के शिखर तक पहुंच रहा है, लेकिन इस दौड़ धूप में लोगों के पास अपनी फैमिली के साथ बिताने के लिए समय कम होता जा रहा है। लोग चाहते हैं कि उनके पास जितना भी समय बचता है वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। कुछ ऐसा करें जो याद रह जाए। कुछ ऐसा जिसमें परिवार के सभी लोगों को अच्छा लगे और सबसे बड़ी बात के पूरा परिवार साथ रहे। यह एकदम नया ट्रेंड है और इसी ट्रेंड के कारण एक नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी बन रही है।
New business plan- step by step
- अपनी टेंट सिटी बनाना है। कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर आपने टेंट सिटी देखी होंगी। आइए प्लान करते हैं कि अपन भारत के किसी भी शहर में टेंट सिटी बना कैसे पैसे कमा सकते हैं।
- एक बढ़िया टेंट 25 हजार रुपए में मिल जाता है। कुछ इससे सस्ते भी आते हैं।
- शहर की घनी आबादी के बाहर कोई खेत, कोई बड़ा सा प्लॉट, कोई जमीन हमेशा खाली होती है।
- वह खाली जमीन बड़े ही सस्ते दाम पर किराए पर मिल सकती है।
- भारत त्योहारों का देश है और हर महीने कोई ना कोई स्पेशल दिन जरूर आता है जब छुट्टी भी होती है।
- उसी स्पेशल दिन के लिए टेंट सिटी लगाएंगे।
- उससे पहले सोशल मीडिया और जो भी पॉसिबिलिटीज हो, प्रचार प्रसार करेंगे।
- 10-15 परिवार आसानी से मिल जाएंगे।
- टेंट सिटी में लोग अपने परिवार के साथ 24 घंटे रहेंगे।
- इस दौरान उनके खाने पीने के अलावा उस स्पेशल दिन के लिए कोई स्पेशल इवेंट भी होगा।
- लोगों का परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड हो जाएगा और एंटरटेनमेंट भी होगा।
- एक टेंट का किराया 3 से 5 हजार रुपए के बीच में आसानी से मिल जाता है।
- इस प्रकार एक महीने में 2 दिन का टेंट सिटी इवेंट प्लान करके 2 लाख रुपए महीना कमाया जा सकता है।
भारत के अलग-अलग शहरों में वहां के कल्चर, मौसम और स्थान के आधार पर और भी बहुत कुछ किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सरकारों ने भी टेंट सिटी बनाई और उनका इवेंट 1 महीने या इससे ज्यादा समय तक चला। थोड़ी स्टडी करके काफी कुछ प्लान किया जा सकता है। यह आपके ऊपर है कि आप अपने क्षेत्र में किस प्रकार का टेंट सिटी इवेंट प्लान कर सकते हैं। इस बिजनेस में कुछ राज्यों की सरकार भी मदद करती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।