मुख्यमंत्री ने शिक्षक वर्ग 1-2 के नियुक्ति आदेश रोके, अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को बताया - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लगभग 8500 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं परंतु प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमानुसार निर्धारित समय पर नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। उम्मीदवारों को आश्वासन दिया गया था कि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में नियुक्ति पत्र जारी हो जाएंगे परंतु अब अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से रोक लगी हुई है। जैसा आदेश आ जाएगा वैसा पालन कर लिया जाएगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि हम 13 मार्च से डीपीआई के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं। जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाते तब तक वहीं बैठे रहेंगे।

दिसंबर-जनवरी में चयन प्रक्रिया पूरी हो गई, नियुक्ति आदेश जारी नहीं कर रहे

मोहम्मद फैजल एवं उनके साथी अभ्यर्थियों ने भोपाल समाचार डॉट कॉम को ईमेल के माध्यम से बताया कि, शिक्षक भर्ती 2018 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा (स्कूल विभाग एवं जनजाति विभाग) की उच्च माध्यमिक- 2750 पद एवं माध्यमिक 6539 रिक्त पदों के अनुसार द्वितीय संयुक्त काउंसलिंग चयन प्रक्रिया सितम्बर 2022 में आयोजित की गई थी। चयनित शिक्षकों की अंतिम चयन सूची एवं शाला चयन की प्रक्रिया उच्च माध्यमिक शिक्षक-दिसंबर 2022 में एवं माध्यमिक शिक्षक- जनवरी 2023 में पूर्ण करा लिया गया था। परन्तु विभाग ने अभी तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया है। 

मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में नियुक्ति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था

हम सभी चयनित शिक्षकों के द्वारा पूर्व में 23 जनवरी, 05 फरवरी एवं 15 फरवरी 2023 को लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा मंत्री आवास भोपाल पहुंचकर नियुक्ति आदेश जारी करवाने का आग्रह किया जा चुका है, तो हमें विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह में नियुक्ति आदेश जारी करने की आश्वासन दिया गया था, परन्तु आज 13 मार्च हो गये लेकिन विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये गये। 

MP NEWS- विभाग के अधिकारी ऊपर से अनुमति का इंतजार कर रही हैं

अब विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन ऊपर से अनुमति नहीं मिली है। जैसे ही शासन द्वारा अनुमति मिलती है तो नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जायेगा। विभाग एवं शासन की मंशा और सुस्त रैवये को लेकर हम लोगो के बीच असमंजस की स्तिथि बनी हुई है और हम सभी चयनित शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। जिसको लेकर हम सभी चयनित शिक्षक 13 मार्च 2023 से शांतिपूर्ण तरीके से लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) भोपाल के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए मजबूर है जब तक विभाग हमारे नियुक्ति आदेश जारी नहीं करता है, तब तक सभी चयनित अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!