मध्य प्रदेश युवा नीति 2023 की मुख्य बातें एवं रिकॉर्ड में ली गई घोषणाएँ - MP NEWS

Bhopal Samachar

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत को संबोधित किया।

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए वन टाइम एग्जाम फीस स्कीम लागू 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज युवा नीति 2023 लॉन्च करते हुए घोषणा कर दी है कि मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए वन टाइम एग्जाम फीस स्कीम लागू हो गई है। इस योजना के तहत कैंडिडेट्स को साल में एक बार फीस जमा करनी होगी और वह मध्यप्रदेश शासन की ओर से घोषित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेगा। किसी परीक्षा के लिए उसे कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। 

मध्य प्रदेश युवा नीति 2023 की मुख्य बातें 

  • मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना- ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 महीना मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन 1 जून से प्रारंभ होंगे और 1 जुलाई से राशि का वितरण शुरू हो जाएगा। 
  • मेधावी विद्यार्थी योजना- परिवार की वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर ₹800000 कर दी गई है। 
  • मेडिकल कॉलेज में सरकारी स्कूल के बच्चों को 5% आरक्षण- NEET के आधार पर दो मेरिट लिस्ट बनेगी। दूसरी मेरिट लिस्ट में केवल सरकारी स्कूल के बच्चों के नाम होंगे। 
  • 1000 जनजातीय युवा कलाकारों को तीनमर ₹10000 मानदेय पर फेलोशिप प्रदान की जाएगी। 
  • स्टूडेंट इन्नोवेशन फंड- 100 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा। 
  • 5 अप्रैल 2023 को युवा आयोग का पुनर्गठन होगा। 
  • खेलो एमपी यूथ गेम्स- हर साल आयोजित किए जाएंगे। 
  • युवा बजट- अगले वित्तीय वर्ष में युवाओं के लिए अलग से बजट निर्धारित होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की युवा कल्याण के लिए घोषणाएँ

  • प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में 5 प्रतिशत सीट्स रिजर्व रहेगी।
  • प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक किया जाएगा।
  • अगले वर्ष से युवा बजट बनाया जाएगा। यह मॉनिटरिंग की जाएगी कि युवा-कल्याण पर कितनी राशि किन-किन योजनाओं में आवंटित की गई एवं उन पर कितना कार्य किया गया है।
  • प्रतिवर्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष से खेलों एवं खेल अधो-संरचना पर लगभग 750 करोड़ रूपये का निवेश करने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में खेल की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी और योग को प्रोत्साहित किया जाएगा। हर गाँव में खेल मैदान बनाया जाएगा।
  • भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क इस वर्ष आरंभ हो जायेगा। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में नए ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लागू करने की घोषणा की। योजना में युवाओं को लर्न एंड अर्न का अवसर रहेगा। बजट में इसके लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। योजना में एक जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। विशेष रूप से विकसित पोर्टल पर आवेदन किया जाएगा। योजना में उद्योग, सर्विस सेक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ट्रेड, इंडस्ट्री 4.0 से जुड़ी तकनीकों जैसे सेक्टर्स में युवाओं की ट्रेनिंग के लिए योग्य प्रतिष्ठानों को जोड़ा गया है। युवाओं को हर माह कम से कम से 8 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
  • राज्य में इनक्यूबेटर सीट्स को 10 गुना बढ़ाया जाएगा। राज्य के शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10 से अधिक इंक्यूबेटर स्थापित कर छात्र, मेंटर, स्टार्टअप, नवाचार एवं इकोसिस्टम आधारित विकास किया जाएगा।
  • युवाओं को जर्मन एवं जापानी भाषा सीखने के लिए बेसिक एवं एडवांस कोर्स उपलब्ध करवाएंगे।
  • एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज को पारम्परिक रोज़गार तक सीमित न रख कर गिग वर्क्स का प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक कुशल युवाओं को अनुभव एवं रोजगार के अवसर दिए जा सकें|
  • स्टार्ट-अप पॉलिसी से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करने प्रदेश में 100 करोड़ रूपये की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा।
  • प्रदेश में जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें केरियर गाइडेंस , कॉउंसिलिंग, मेंटेरिंग, लाइब्रेरी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में सहायता की व्यवस्था होगी।
  • परंपरागत एवं जनजातीय लोक कला को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
  • प्रदेश की सभी शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें वर्ष में मात्र एक बार प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • केन्द्रीय परीक्षाओं की लिखित परीक्षा में उतीर्ण और साक्षात्कार के लिए दिल्ली आमंत्रित युवाओं को नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में प्राथमिकता से नि:शुल्क आवास सुविधा दी जायेगी।
  • माँ तुझे प्रणाम योजना की तर्ज पर प्रदेश से चयनित युवाओं को अपने प्रदेश तथा संस्कृति को जानने के लिए युवा अनुभव यात्राएँ शुरू की जायेंगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!