भोपाल। राजधानी भोपाल से ग्वालियर चलने वाली इंटरसिटी कोलारस और बदरवास दोनों स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि यह हॉल्ट प्रायोगिक तौर पर अगले 6 महीने के लिए दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12198/97 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 6 मार्च से दोनो दिशाओं में ठहराव प्रदान किया जाएगा। गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचकर, 08.22 बजे प्रस्थान करेगी वहीं सुबह 8.43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर रात 8.23 बजे पहुंचकर, 8.25 बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर 8.43 बजे पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।