BHOPAL NEWS- 5 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस- लाडली बहना योजना

भोपाल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज ने बैरसिया जनपद पंचायत के पांच रोजगार सहायकों को लाडली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए हैं।सीईओ द्वारा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पिपलिया हस्नाबाद, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सूरजपुरा, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रावतपुरा, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत उमरिया और रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बम्हौरा, जनपद पंचायत बैरसिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

जारी कारण बताओ सूचना पत्र में स्पष्ट किया गया है कि महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में संपादित किया जाना है, किन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, बैरसिया द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त रोजगार सहायकों द्वारा योजना के क्रियान्वयन में रूचि न लेते हुए लापरवाही की जा रही है, जिससे उक्त ग्राम पंचायत की प्रगति संतोषजनक नही है। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत भी विगत एक सप्ताह में इन सहायकों द्वारा कार्य संपादित नहीं किया गया है। 

बार-बार इस सम्बन्ध में निर्देशित करने के पश्चात भी कार्य में सुधार नही लाया गया। उक्त कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को दर्शाता है। इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करने का उल्लेख है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!