BHOPAL NEWS- प्राचार्य राजकुमार एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक रेखा सस्पेंड, DPI से आदेश जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त श्री अभय वर्मा ने शासकीय हाई स्कूल निपानिया जाट के प्राचार्य श्री राजकुमार सक्सेना और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोला भोपाल की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती रेखा गोयल को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी की एक रिपोर्ट के आधार पर की गई। 

MP employees news- बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही, भोपाल में 2 शिक्षक सस्पेंड

निलंबन आदेश में बताया गया है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में विद्यासागर हाई सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल के पत्र कमांक 2420, दिनांक 20.03.2023 द्वारा अवगत कराया गया है कि श्री राजकुमार सक्सेना प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल निपानिया जाट जिला भोपाल को केन्द्राध्यक्ष एवं श्रीमती रेखा गोयल, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोला, भोपाल को सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

पेपर शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र के फोटो स्टूडेंट्स के मोबाइल पर थे: आयुक्त

दिनांक 18.03.2023 को (प्राइवेट) विद्या सागर हायर सेकेंडरी स्कूल विदिशा रोड, भानपुर मे कक्षा 12 वीं के परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य रसायन शास्त्र, इतिहास तथा व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा सम्पन्न होना थी। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही श्री राजकुमार सक्सेना केन्द्राध्यक्ष एवं श्रीमती रेखा गोयल, सहायक केन्द्राध्यक्ष की लापरवाही के कारण स्कूल कर्मचारी श्री विश्वनाथ सिंह तथा पवन सिंह पर्यवेक्षक द्वारा अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचकर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं को उनके मोबाइल पर प्रसारित कर दी गई, जबकि नियमानुसार मोबाइल फोन परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष के पास जमा किये जाने के निर्देश है, जिसका पालन नहीं किया गया। 

परीक्षा केन्द्र पर घटित घटना की प्राथमिकी पुलिस थाना छोला मंदिर में दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी द्वारा प्रकरण में अपराध धारा 120बी, 420 भादवि एवं 3/4 मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1984 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। श्री राजकुमार सक्सेना केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष श्रीमती गोयल द्वारा बरती गई उदासीनता एवं लापरवाही के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिये दोनों अधिकारियों द्वारा परीक्षा में गोपनीयता एवं विश्वसनीयता को बनाये रखने में घोर लापरवाही की गई है।

मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का नियम-3

दोनों अधिकारियों द्वारा किया गया उक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत कदाचरण, गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता श्रेणी में आता है। अतएव श्री राजकुमार सक्सेना एवं श्रीमती रेखा गोयल को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के उपनियम 9(1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण भोपाल, संभाग भोपाल, म.प्र. रहेगा तथा नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });