BHOPAL NEWS- वकीलों की हड़ताल का असर, हाई कोर्ट में पुनर्विचार के लिए मीटिंग निर्धारित

Bhopal Samachar
भोपाल। दिनांक 22 फरवरी से चल रही वकीलों की हड़ताल का असर दिखाई दिया है। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन ने बताया है कि निर्णय पर पुनर्विचार के लिए 2 मार्च को मीटिंग आयोजित की गई है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भोपाल ने कहा है कि उनका फैसला होने के बाद ही हम ऐलान करेंगे कि, हमें आगे क्या करना है। 

अभिभाषक संघ भोपाल के अध्यक्ष डॉक्टर पी सी कोठारी ने बताया कि भोपाल संभाग में आने वाले विदिशा, रायसेन, सीहोर एवं नर्मदा पुरम के पदाधिकारी अपनी रणनीति तैयार करेंगे और 3 मार्च को सुबह 12:00 बजे आम सभा की मीटिंग में सभी को जबलपुर में हुई मीटिंग के निर्णय से अवगत कराया जाएगा और उसके आधार पर आगामी निर्णय लिया जाएगा। 

आज के विरोध प्रदर्शन में जिला अभिभाषक संघ, भोपाल के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ.पी.सी. कोठारी, श्री सुहाग सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सचिव, श्रीमती शशि जोशी सह-सचिव श्री शुभम मीना "बबलू, कोषाध्यक्ष, श्री सौरभ स्थापक पुस्तकालयाध्यक्ष, एंव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय चौहान, श्री विवेक तिवारी, श्री दीपेश श्रीवास्तव, श्री करण सिंह शाक्य, श्री जनार्दन पटेल, श्री पंकज सिंह रघुवंशी, श्री संजय कुमार सेन, श्री तरूण कुमार सोनी, श्री रूपेश कुमार, श्री विनोद कुमार ठाकुर, श्री अनिल कुमार दुबे, श्रीमती रचना सिंह चौहान, कु० सपना नागवंशी, सुश्री दीपिका वैष्णव, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री मयूर मानधन्या. श्री जितेन्द्र साहू, श्री लोकेश झा, श्री प्रहलाद सिंह राजपूत, श्री अभिजीत सक्सेना, श्री अपूर्व अवस्थी, श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा, कु० लक्ष्मी मीणा 'आशी" कु० नेहा जैन, कु० रूपिका कुशवाह, सहित एंव सैकडो अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!