DEVI AHILYA BAI UNIVERSITY INDORE द्वारा बीए अर्थशास्त्र तृतीय वर्ष की परीक्षा आने वाले माह में आयोजित की जानी है। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा का आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाना है। विश्व विद्यालय प्रबंधन ने एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख और फीस दोनों निश्चित कर दी है।
फॉर्म भरने की तारीख तक फीस का विवरण निम्न प्रकार है।
बिना विलंब के शुल्क 28 मार्च 2023 तक,
₹100 विलंब शुल्क (LATE FEES) के साथ 31 मार्च 2023,
कुलपति की अनुमति से ₹750 विलंब शुल्क (LATE FEES) के साथ 5 अप्रैल 2023 तक,
₹1000 विलंब शुल्क (LATE FEES) के साथ कुलपति की विशेष अनुमति से परीक्षा प्रारंभ होने के 5 दिन पूर्व तकअधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में विधि विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा कुलपति डॉ रेणु जैन के खिलाफ प्रदर्शन था। स्टूडेंट्स पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वह अपने डिपार्टमेंट की एचओडी डा. अर्चना रांका को हटाने की मांग कर रहे थे परंतु जब कुलपति ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने कुलपति से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी थी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।