फिनकेयर SF बैंक की FD पर 9 प्रतिशत ब्याज, पढ़िए फायदेमंद है या नहीं - NEWS TODAY

Fincare Small Finance Bank खाताधारकों को आकर्षित करने के लिए कई अभियान चला रहा है। 24X7 व्हाट्सएप सपोर्ट दे रखा है। इसके अलावा हाल ही में बैंक ने एक नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की है जिसके तहत सीनियर सिटीजन को 9% ब्याज दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9% ब्याज दर वाली स्कीम फायदेमंद है या नहीं। 

Fincare Small Finance Bank FD Rates

  • 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेट, 
  • 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेट, 
  • 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेट 
  • 181 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेट 
  • 12 महीने से 499 दिन की एफडी पर 7.50 पसेंट, 
  • 500 दिन की एफडी पर 7.75 पसेंट, 
  • 501 दिन से 18 महीने की एफडी पर 7.50 पर्सेट 
  • 18 महीने 1 दिन से 24 महीने की एफडी पर 7.80 पर्सेट 

9% वार्षिक ब्याज वाली फिक्स डिपॉजिट स्कीम

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 8.41 पर्सेट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.01 पर्सेट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 24 मार्च से लागू हैं।

REVIEW 
1000 दिन का मतलब मोटा मोटा 3 साल होता है। यानी 3 साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। निश्चित रूप से यह एक आकर्षक ब्याज दर है परंतु इस बैंक की स्थापना 2017 में फ्यूचर फाइनेंशियल सर्विसेज और दिशा माइक्रोफिन को मिलाकर की गई है। फिलहाल बैंक को 5 साल नहीं हुए हैं अतः जो लोग फ्यूचर फाइनेंशियल सर्विसेज और दिशा माइक्रोफिन के बारे में नहीं जानते उनके लिए विश्वास का प्रश्न हो सकता है। दूसरी बात यह है कि यदि ज्यादा ब्याज के लालच में जाना ही है तो PhonePe के 12% क्लब से लेकर कुछ और भी ऐसी वित्तीय संस्थाएं हैं जो 12% वार्षिक ब्याज दर दे रही है और उनमें किसी भी प्रकार की शर्त लागू नहीं है आप जब चाहे अपना पैसा वापस ले सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });