GK Today- वैज्ञानिक नाम लैटिन भाषा में ही क्यों होते हैं और इनको लिखने का सही तरीका क्या है, पढ़िए

यदि आप साइंस के स्टूडेंट हैं तो होमो सेपियंस (Homo sapiens: Human), मैन्ज़ीफेरा इंडिका (Mangifera indica:Mango),राना  टिग्रीना (Rana tigrena:Frog), मस्का डॉमेस्टिका (Musca Domestica:Fly), सोलेनम ट्यूब्रोसम (Solenum tuberosum:potato) से तो आपकी अच्छी दोस्ती होगी और अगर साइंस के स्टूडेंट नहीं भी है तो अब हो जाएगी परंतु क्या आप जानते हैं कि इन सभी नामों की एक खास विशेषता है। तो चलिए आज 1 मिनट से भी कम समय में इनकी उस खास विशेषता का पता लगाते हैं:-

वैज्ञानिक नाम लिखने का तरीका

यह सभी नाम द्विपदनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) में लिखे गए हैं। यह सभी वैज्ञानिक नाम (Scientific Name) है। इन सभी नामों को लिखने का एक विशेष स्टाइल होता है। इन नामों में पहला शब्द वंश (Genus) का नाम होता है जबकि दूसरा शब्द जाति (Species)को बताता है। यदि इन नामों को हाथ से लिखा जाता है तो पहले शब्द का पहला अक्षर Capital होना चाहिए जबकि दूसरे शब्द का पहला अक्षर Small होना चाहिए और उन्हें दोनों शब्दों को अलग-अलग रेखांकन (Underline) भी करना चाहिए। जबकि छपाई में इन्हें तिरछा (Italics) लिखना चाहिए।

वैज्ञानिक नाम हमेशा लैटिन भाषा में ही क्यों होते हैं

हाथ से लिखते वक्त इन शब्दों को अलग-अलग Underline करना इनके लैटिन Origin को दिखाता है परंतु इन सबके साथ एक और खास विशेषता है कि यह सभी नाम "लैटिन भाषा" में होते हैं परंतु क्या आप इन सभी नामों के लैटिन भाषा में होने का कारण जानते हैं। चूंकि लैटिन भाषा एक" मृतभाषा" है। यानी कि साधारण बोलचाल में अब इस भाषा का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो चुका है, इस कारण इसमें कोई परिवर्तन भी नहीं हो सकता। इसलिए वैज्ञानिक नामकरण में लैटिन भाषा का प्रयोग किया जाता है जिससे कि यह अंतरराष्ट्रीय (Internationally) रूप से समान रहे। 

😎 यदि आम का नाम वैज्ञानिक नाम Mengifera indica ना होता तो आधी जिंदगी तो रत्नागिरी, हापुस,दशहरी, तोतापरी, लंगड़ा, बादाम जैसी आम की वैरायटी का पता लगाने में ही निकल जाती 😂

इस पोस्ट को पढ़कर आपने जाना
आम का वैज्ञानिक नाम /Scientific name of mango
मनुष्य का वैज्ञानिक नाम /Scientific name of human
मक्खी का वैज्ञानिक नाम /Scientific name of domestic fly
आलू का वैज्ञानिक नाम/Scientific name of potato
मेंढक का वैज्ञानिक नाम /Scientific name of Frog
द्विनाम पद्धति/द्विपद नाम पद्धति क्या है/What is binomial nomenclature
वैज्ञानिक नाम को लिखने का सही तरीका क्या है/What is the right way to write Scientific name
 वैज्ञानिक नाम लैटिन भाषा में ही क्यों लिखे जाते हैं/Why scientific names are written in Latin language

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });