GUDI PADWA AND NAVRATRI BEST WISHES in HINDI - गुड़ी पड़वा एवं नवरात्रि के शुभकामना संदेश


नूतन वर्षाभिनन्दन 
भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 
गुड़ी पड़वा की मंगल कामनाएं 
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा

मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास,
आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास,

नए रंग और नयी उमंगें, आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया, 

सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार के लिए नव संवत्सर शुभ हो, लाभ हो, मंगल ही मंगल हो 

पग-पग में फूल खिलें
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हो जाओ तैयार,माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो
ऐसा नवरात्रि उत्सव इस साल हो
शुभ नवरात्रि।

शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं हिंदू नव वर्ष इस बार

नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नववर्ष
गुड़ी के त्योहार से खिलता है नववर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ

 ऋतु से बदलता हिंदू साल
नए वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्योहार

हिंदू नववर्ष की हैं शुरुआत
कोयल गाए हर डाल-डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल

नया दिन,नई सुबह
चलो मनाएं एक साथ
है यही गुड़ी का त्योहार
करें प्रार्थना सदा रहें हम साथ-साथ

आई हैं बहारें,नाचें हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिलें सब गले
और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाएं
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा

नववर्ष की पवन बेला में
 है यही शुभ सन्देश
 हर दिन आए आपके जीवन में
 लेकर खुशियां विशेष
 हिंदू नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामना ,

शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं हिंदू नव वर्ष इस बार,

नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नववर्ष
गुड़ी के त्योहार से खिलता है नववर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ

हिंदू नववर्ष की हैं शुरुआत
कोयल गाए हर डाल-डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल

ख़ुशियां हों OVERFLOW मस्ती कभी न हो LOW
धन और शौहरत की हो बौछार 
ऐसे आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार 
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.

चुलबुला सा प्यार सा बीते ये साल 
नव वर्ष में हो ख़ुशियों का धमाल 
गणगोर माता का मिले आशीष 
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष 
हर एक दिन हो मुस्कान से खिला 
छाई रहे ख़ुशियों की मधुर बेला.

आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से 
विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से 
ख़ुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से 
पूरी हो हर आपकी इच्छा 
हैप्पी गुड़ी पड़वा.

नया दिन, नयी सुबह 
चलो मनायें एक साथ 
है ये गुड़ी का पर्व 
दुआ करें सदा रहें हम साथ साथ
गुड़ी पड़वा की बधाई.

एक ख़ूबसूरती एक ताज़गी 
एक सपना एक सच्चाई
एक कल्पना एक एहसास 
एक विश्वास यही है 
अच्छे दिन और साल की शुरूआत
हैप्पी गुड़ी पड़वा घर में आये शुभ संदेश धरकर ख़ुशियों का वेश 

पुराने साल को अलविदा है भाई 
सबको नव वर्ष की बधाई.

बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार
इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार.

आया रे हिन्दू नव वर्ष आया
ख़ुशियों की सौगात लाया
हंसते गाते ख़ुशियां मनाओ
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा!


चैत्र की सोनेरी सुबह
नए सपनों के नए तरंग
नई शुरुआत, नया विश्वास
नए साल की यही तो सच्ची शुरुआ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

पड़वा की नई सुबह लाए 
आपके जीवन में ख़ुशी की नई बहार
हैप्पी गुड़ी पड़वा

पतझड़ गई बसंत ऋतु आयी, निसर्ग में हरियाली छायी
नए वर्ष का हुआ आगमन, आपको गुड़ी पड़वा की ढेर सारी बधाई.

सपने देखें और अपने सपनों को साकार करें 
ये हैं मेरी गुड़ी पड़वा आपके लिए शुभकामनाएं 

May Maa Durga is always there to guide us through the difficult times of our lives. Warm greetings on the occasion of Navratri to you and your loved ones.

Till the time we have Maa Durga blessing us with her love and protection, we have nothing to fear in life. Happy Navratri to everyone.

On the occasion of Navratri, let us thank Maa Durga for always blessing us with whatever we have desired. Wishing a very Happy Navratri to you.

The occasion of Navratri is all about enjoying the garba with our loved ones and fasting to please Maa and seek her love and blessings. Wishing you a very Happy Navratri.

May the bright colors of Navratri bring into our lives high spirits and positivity. Wishing a blessed and cheerful Navratri to you my dear.

May you be victorious in each and every challenge of your life, may you have the blessings of Ma Durga to fight all the negativities around you…. Happy Navratri to you.”

“On the occasion of Navratri, I wish that Maa Durga take away all your problems and shower you with her choicest blessings for a wonderful year ahead…. Happy Navratri!!!”

Wishing a very Happy Navratri to everyone…. May you and your loved ones are always protected from the evil and surround you with goodness and happiness.”

“On the occasion of Navratri, may all your wishes come true…. May you find success in everything you do…. May you are always blessed.”

“The most awaited time of the year is here…. May the bright colours and high spirits of Navratri stay with you forever to make this life a more beautiful for you…. Happy Navratri!!!”

“On the occasion of Chaitra Navratri, I wish that all your wishes come true by the grace of Maa Durga. Wishing a blessed Chaitra Navratri my dear.”

“The celebrations of Chaitra Navratri inspire us to be thankful to Maa Durga to always be thankful for all her love and blessings on us. Happy Chaitra Navratri.”

May Maa Durga is there with us holding our hands at each and every difficult step of our lives to protect us and keep us safe. Warm wishes on Chaitra Navratri.”

“On the auspicious occasion of Chaitra Navratri, I pray that Maa Durga is always there in our lives to brighten our dull days with her blessings. Happy Chaitra Navratri.”

“Let us make it a memorable Chaitra Navratri by celebrating it with our friends and family and fasting and feasting together. Warm greetings on the occasion of Chaitra Navratri.

“Goddess Durga is the embodiment of courage and inspiration who has the power to put an end to all the evils…. May this Navratri bring you happiness and success.”

“May the advent of Maa Druga bring in your life a new hope, a new life….. Sending you warm wishes on the occasion of Navratri.”

“I wish that Maa Goddess always inspire you to become a stronger woman….. Wishing you a blessed and cheerful night nights of Navratri!!!”

“May each and every day of life is full of glory and happiness…. May there is brightness and success in your life….. Best wishes on the occasion of Navratri!!!”

“Nava Durga has come in our lives to grace them with her power and strength….. Let us worship her and seek her blessings to become better persons….. Happy Navratri to you.”

“May the festive occasion of Navratri bring in your life good fortune and prosperity…. May there is positivity in your life….. Wishing you Happy Navratri.

“Let us seek blessings of Maa Durga on the occasion of Navratri for a prosperous and successful year….. Wishing you and your family a Happy Navratri!!!”

“May each and every day of Navratri be full of great zeal and ethusisam…. May there is celebration of life and rituals….. A very Happy Navratri to you.”

“Garba floor is set and celebrations are in full swing…. May you have a wonderful festive time”

Short Navratri Wishes to Customers and Clients
“May She is always to protect you and always shower you with the best of your blessings….. Sending best wishes on Navratri to you.”

“May She is there to guide you in life, protect you from the bad times and give your strength and motivation in life…… Wishing you and your loved ones on the occasion of Navratri.”

“May the auspicious occasion of Navratri fill your life with new energy to face new challenges and grow with new opportunities…. Warm wishes on the occasion of Navratri

“Maa ki Aradhana ka parv hai aaya….. saath mein dher saari khushiyan hai laya….. Bigde kaam ban jayange, yash aur samridhi se ghar aangan mehek jayenge….. Happy Navratri.”

“Aao hum sab ho jayein taiyar, garbe ki aane wali hai raat…. Tan, Man aur Jeevan mein bhar jaaaygi nayi umang…. Aao sath milkar manayein Navrati sang sang.”

“Navratri ki shubh avsar par bhula do saare gum aur khushiyon se bhar lo apna mann…. Lekar ashirvad Mata ka Jeevan mein bhar lo naye rang….. Shubh Navratri!!!”i”

“A very Happy Navratri to everyone. May this beautiful and vibrant festival of nine days and nine nights be full of good luck and prosperity for all of us.”

“Warm wishes on Navratri to all. Let us perform garba and enjoy the festivities as we seek blessings of the nine goddesses. “

“May the festival of Navratri bring into your life many more opportunities that bring you success and prosperity.”

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की शुभकमाना

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति के साथ मिले आपको खुशियां अपार,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

 माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि 2023

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो
मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });