GWALIOR NEWS- 5 ग्राम रोजगार सहायक विभागीय जांच में दोषी पाए गए, लास्ट चांस

1 minute read

Gwalior MP government news

ग्वालियर।
कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में प्राप्त शिकायतें, ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में ढ़िलाई बरत रहे पाँच ग्राम रोजगार सहायकों को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने अलग-अलग जारी नोटिस में स्पष्ट किया है कि नोटिस का जवाब समाधानकारक न होने पर सेवा शर्तों के अधीन सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने लास्ट नोटिस जारी किए

इसी तरह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने विभागीय जाँच में दोषी पाए गए ग्राम पंचायत धोवट के सचिव श्री लाखन सिंह गुर्जर एवं ग्राम पंचायत खड़वई के सचिव श्री कैलाश प्रजापति को अंतिम नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया है। 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिन ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उनमें ग्राम पंचायत अर्रोली के ग्राम रोजगार सहायक श्री शिवकुमार बघेल, गोबई के श्री अशोक कुशवाह व ग्राम पंचायत गुंधारा के रोजगार सहायक श्री छविराम कुशवाह शामिल हैं। 

इनके अलावा ग्राम पंचायत जौरा, भितरवार के ग्राम रोजगार सहायक श्री गोविंद नारायण जाटव व ग्राम पंचायत बहादुरपुर मुरार के रोजगार सहायक श्री जोगेन्द्र सिंह यादव को नोटिस जारी कर 30 मार्च को सुनवाई के लिए तलब किया गया है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });