ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में स्थित डबरा शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित सेंट पीटर स्कूल में भोपाल से बाल आयोग की सात सदस्य टीम पहुंची। यहां टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धर्म प्रचारक और धर्म परिवर्तन के साथ-साथ आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसको लेकर आयोग के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार भोपाल से बाल आयोग की टीम सेंट पीटर मिशनरी स्कूल पहुंची। यहां उसने लाइब्रेरी और स्टोर रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धर्म परिवर्तन, भगवान की यीशु से संबंधित पुस्तकें क्लास रूम में मिलीं। देर रात तक यह कार्रवाई चली गई इसके साथ ही कोई मान्यता प्राप्त दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं करा पाया। इस कारण एसडीएम के निर्देश पर देर रात स्कूल को सील कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान आयोग के सदस्यों ने स्कूल संबंधित मान्यता प्राप्त दस्तावेज प्रबंधक की ओर से मांगे गए, लेकिन प्रबंधक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। इसके अलावा जिस जमीन पर यह स्कूल चल रहा था, वह कृषि भूमि थी। उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था, यह जांच उपरांत सामने आया।