INDORE NEWS- सोम मेरे रोज सपने में आता है, लिखकर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने सुसाइड कर लिया

Bhopal Samachar
इंदौर। झालावाड़ राजस्थान से नर्सिंग कॉलेज की पढ़ाई करने इंदौर आई 20 वर्षीय लड़की प्रिया विश्वास ने आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने बॉयफ्रेंड सोम के बिना नहीं रह सकती। पता चला है कि कुछ दिनों पहले एक रोड एक्सीडेंट में उसके बॉयफ्रेंड सोम की मृत्यु हो गई थी। डॉक्टर निशा मेहता का कहना है कि ऐसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। लड़की हॉस्टल में अकेली थी, शायद इसलिए आत्मघाती विचारों का शिकार हो गई। 

भंवरकुआ TI शशिकांत चौरसिया के मुताबिक मृत छात्रा का नाम प्रिया विश्वास उम्र 20 वर्ष पिता का नाम आंनद विश्वास निवासी झालावाड़ राजस्थान है। प्रिया सात माह पहले इंदौर पढ़ने आई थी। शनिवार दोपहर से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। वह फोन भी नहीं उठा रही थी। इसके चलते इसी दिन देर शाम को उसकी सहेलियां हॉस्टल में उसके रूम में पहुंची। यहां उन्होंने प्रिया को फंदे पर लटके देखा। प्रिया के परिवार में उसकी एक बहन और भाई है। प्रिया ने सुसाइड नोट लिखा है। उसने माता-पिता, बहन-भाई से माफी मांगी है। वहीं दोस्त सोम का जिक्र किया है।

प्रिया विश्वास, झालावाड़ राजस्थान का सुसाइड नोट

मैं प्रिया विश्वास, आई लव यू मम्मी, पापा, दीदी और माय लिटिल ब्रदर आयुष। मैं सोम को बहुत प्यार करती हूं। सोम के बिना मुझसे नहीं रहा जा रहा। सोम से मिले बिना में नहीं रह पा रही। मुझे सोम चाहिए। आप सब लोग मुझे बहुत बेवकूफ बोल रहे होंगे। और बोलेंगे भी, क्योंकि मैं बहुत बड़ी गलती कर रही हूं। गलती नहीं गुनाह कर रही हूं, लेकिन अब मुझसे नहीं रहा जा रहा।

मेरे जाने के बाद दीदी तुझसे एक चीज बोलनी है कि तू मेरे लिए रोती मत रहना। तेरा और कीर्ति दीदी का इस बार पक्का सिलेक्शन होगा। बस तू पढ़ाई में ध्यान देना और मम्मी-पापा का अच्छे से ध्यान रखना। तू अगर रोई तो सबको कौन संभालेगा। मैं आज तक बोल नहीं पाई आई लव यू दीदी। आई लव यू मम्मी। आई लव यू पापा। आप हमेशा हंसते रहना आपकी हंसी मुझे बहुत अच्छी लगती है। तो प्लीज हंसते ही रहा करो और मम्मी आप तो जान हो मेरी। आपकी आंखें मुझे अच्छी लगती हैं। तो रोया मत करो प्लीज। मेरे लिए भी मत रोना ज्यादा। वैसे भी घर में तीन बच्चे हैं तो एक के जाने से इतना फर्क नहीं पड़ना चाहिए। और मैंने तो आपकी बेटी होने का कोई अच्छा काम नहीं किया। आप लोगों को कभी प्राउड फील नहीं कराया। मैं सबसे गंदी बेटी और बहन बनी हूं।

सॉरी यार आपको छोड़कर जा रही हूं...

मुझमें जीने की और हिम्मत नहीं रही। सोम मेरे रोज सपने में आता है। सोम की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। सबका कहना आसान है- उसे भूल जा, लेकिन कोई मेरी जगह खुद को रखकर देखो। नकली हंसी हंस-हंस कर थक गई मैं। अब और नाटक नहीं होता। नहीं छिपा पा रही अपना दर्द अपने अंदर। बप्पा की कृपा से अब खत्म हो जाऊं। इस जालिम दुनिया में अब मुझे नहीं आना। फैमिली को किसी को मत बताना कि मैं खुद से मजबूर हूं...! जिया को बोलना वह ज्यादा ना रोए, मुझे अच्छा नहीं लगेगा।
सॉरी, सॉरी, सॉरी, सॉरी, सॉरी, सॉरी...! 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!