भोपाल। मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कुल 88 विकास खंडों में संचालित सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय जारी कर दिया गया है।
अतिथि शिक्षकों का फरवरी तक का मानदेय आवंटित
अपर संचालक लोक शिक्षण के हस्ताक्षर से आवंटन आदेश क्रमांक 859, दिनांक 9 मार्च 2023 को जारी किया गया है। निर्देशित किया गया है कि अतिथि शिक्षकों के लंबित भुगतान भी कर दिए जाएं। इस आवंटन आदेश में फरवरी 2023 तक के मानदेय का भुगतान किया गया है।
आवंटन आदेश प्राप्त करने के लिए कृपया एमपी एजुकेशन पोर्टल पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां आवंटन आदेश अपलोड किया गया है। आप PDF FILE DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।