Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा में, प्रैक्टिकल परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन के नंबरों में फेरबदल करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। इससे पहले जारी आदेश के अनुसार लास्ट डेट 10 मार्च 2023 घोषित की गई थी।
परीक्षा नियंत्रक, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की ओर से जारी आदेश दिनांक 07/03/2023 में लिखा है कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पत्र क्रमांक / 1087/2023, भोपाल दिनांक 24.02.2023 द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक / आतंरिक मूल्यांकन में ऑनलाइन त्रुटिपूर्ण अंकों के सुधार की सुविधा दिनांक 10.03.2023 तक प्रदान की गई है। उक्त के अनुक्रम में अंतिम तिथि दिनांक 15.03.2023 नियत की जाती है।
संस्थाओं द्वारा आंतरिक मूल्यांकन में किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार किया जाता है तो वे "फाइनल लॉक" आवश्यक रूप से करें अन्यथा अंक मान्य नहीं किये जायेंगे। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार के अंकों में संशोधन अथवा अंक प्रविष्टि की सुविधा प्रदान नही की जावेगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।