भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के IFMIS सॉफ्टवेयर में विकसित नई सुविधाओं का आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त, कोष एवं लेखा श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के निर्देश पर IFMIS सॉफ्टवेयर को अत्याधुनिक बनाए जाने के लिए विगत माहों में कई बदलाव किए गए हैं।
इन बदलावों से आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अवगत कराये जाने के लिए प्रदेश के सभी कोषालयों द्वारा IFMIS Cares की थीम पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वल्लभ भवन कोषालय, भोपाल द्वारा 129 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप ओमकार द्वारा बताया कि प्रशिक्षण 28 फरवरी एवं 01 मार्च को 2-2 शिफ्ट में ई दक्ष केंद्र वल्लभ भवन में हुआ।
प्रशिक्षण सर्वश्री अशोक कुशवाह, ध्रुव सिंह पवैया, प्रतीक परिहार एवं कृतिका सोनी द्वारा दिया गया। इस दौरान आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा उपस्थित अन्य शासकीय सेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।