भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के 55 विकास खंडों के अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने के लिए लगभग 15 करोड की धनराशि आवंटित की गई है।
मध्य प्रदेश के 30 जिलों के अतिथि शिक्षकों का मानदेय जारी
श्री संजय कुमार अपर संचालक विथ के हस्ताक्षर से आवंटन आदेश क्रमांक 861 दिनांक 14 मार्च 2023 को जारी किया गया। इसमें रीवा शिवपुरी सिवनी भोपाल हरदा खरगोन दतिया मंदसौर राजगढ़ दमोह धार भिंड विदिशा पन्ना राजगढ़ रतलाम सीहोर मुरैना आगर मालवा भिंड बुरहानपुर छिंदवाड़ा देवास गुना ग्वालियर खंडवा इंदौर नरसिंहपुर मुरैना और होशंगाबाद जिलों की कुल 55 विकास खंडों में संचालित सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि विद्वानों का मानदेय जारी किया गया है।
समाचार की पुष्टि एवं आवंटन आदेश का अवलोकन करने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप एजुकेशन पोर्टल के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आवंटन आदेश क्रमांक 861 दिनांक 14 मार्च 2023 किया गया है। सलाह दी जाती है कि कृपया आवंटन आदेश की फाइल DOWNLOAD करें ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आवे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।