MP karmchari news- नवनियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना दिनांक के संबंध में दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला इंदौर द्वारा नवनियुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पद पर उपस्थित दिनांक के संबंध दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि, लोक संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल के आदेशानुसार नवनियुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों द्वारा आदेशित पद पर अपनी उपस्थिति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला इंदौर में दी गई है एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला इंदौर द्वारा संबंधितों को अपनी पदस्थापना की संस्था के संकुल हेतु कार्यमुक्त किया गया एवं संकुल से कार्यमुक्ति उपरान्त नवनियुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों अपनी पदस्थापना की संस्था मे उपस्थित हुए है। 

मध्यप्रदेश में शिक्षक की पदस्थापना तारीख क्या होगी, यहां पढ़िए

कार्यालय के संज्ञान में आया है कि कतिपय संकुलों के द्वारा नवनियुक्त उत्तर माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के ई सर्विस बुक, यूनिक आईडी जनरेट करने आदि आनलाइन प्रक्रिया में पद पर उपस्थित होने की दिनांक संकुल पर उपस्थित होने की दिनांक अथवा पदस्थापना के विद्यालय में उपस्थित होने की दिनांक अपलोड की जा रही है जबकि पद पर उपस्थित होने की दिनांक वह होगी जिस दिनांक को संबंधित द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में उपस्थिति दी है। संकुलो द्वारा की जा रही इस प्रक्रिया के फलस्वरूप संबंधित को वेतन का नुकसान होगा एवं इस संबंध में शिकायतों के उत्पन्न होने जैसी अप्रिय स्थितियाँ निर्मित होंगी। 

अतः समस्त संकुल प्राचार्य नवनियुक्त उ०मा० शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के पद पर उपस्थिति दिनांक में उस दिनांक को ही अंकित करें जिस दिनांक को संबंधित द्वारा अपनी उपस्थिति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला इंदौर में दी है। इसके उपरान्त यदि नवनियुक्त उ०मा०शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक के पद पर उपस्थिति दिनांक के संबंध में कोई शिकायत की जाती है तो संबंधित संकुल के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। - (मंगलेश कुमार व्यास) जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर, दिनांक 02/1/202 पृष्ठांकन क्र / 2022 / स्था0 / 24 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });