MP NEWS- मुरैना कलेक्टर ने शिक्षक को पकड़ पुलिस को सौंपा, कक्षा 10 साइंस का पेपर आउट

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कक्षा 10 साइंस का पेपर आउट हो गया। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने तेजी से जांच प्रक्रिया को पूरा करते हुए परीक्षा केंद्र का पता लगा दिया। कलेक्टर स्वयं जौरा स्थित सेंट्रल अकैडमी हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंच गए। सभी शिक्षकों की तलाशी ली गई और राकेश रावत शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में कुल 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने पेपर के आउट होने की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक राकेश रावत ने अपने बहनोई रामदास निवासी सबलगढ़ को व्हाट्सएप पर पेपर भेजा था क्योंकि उनका बेटा कक्षा 10 में पढ़ रहा था। बहनोई रामदास ने यह पेपर दूसरे लोगों को भेज दिया और इस प्रकार पेपर वायरल हो गया। इस मामले में शिक्षक राकेश रावत को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को भी हटाने की कार्रवाई की गई है। 

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई थी लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षक राकेश रावत, उनके बहनोई एवं पेपर वायरल करने वाले अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!