MP NEWS- खरगोन कलेक्टर ने 17 शिक्षक सस्पेंड किए, 5 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त

भोपाल। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञान के पेपर में सामूहिक नकल कराने के मामले में आरोपित 17 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 5 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। 

परीक्षा केंद्र के पास बना था नकल बनाने का केंद्र 

सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त दल द्वारा परीक्षा केन्द्र सिरवेल पर जांच के दौरान कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र एवं उसके आस-पास की गतिविधि संदिग्ध पायी गई थी। जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी प्रेसनोट के माध्यम से बताया कि परीक्षा केन्द्र के पास एक सुनसान मकान में कुल 09 व्यक्ति कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर लाकर गाइड के पन्नों को फाड़ रहे थे तथा कार्बन पेपर लगाकर अपनी हेण्ड राईटिंग मे आब्जेक्टिव कुछ लिख रहे थे। इस दौरान व्यक्तियों से किताबे और नकल सामग्री जब्त की गई। दल को देखकर उक्त व्यक्तियों ने नकल सामग्री को छुपाने का प्रयास किया गया किन्तु दल ने इनके पास से समस्त लिखित दस्तावेज परीक्षा का पेपर, फटे हुए उत्तर एवं लिखे हुए ऑब्जेक्टिव कापीयां, 04 मोबाइल से फोटो खिचे गये प्रश्न पत्र एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई। 

खरगोन सामूहिक नकल मामले में सस्पेंड किए गए शिक्षकों की लिस्ट

इस पूरे मामलें को लेकर कलेक्टर श्री वर्मा ने संलिप्त शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। इसमें केंद्राध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल उमावि मोतीपुरा खरगोन, सहायक केंद्राध्यक्ष श्री धन्नालाल आरसे उमावि सरवर देवला, पर्यवेक्षक श्रीमती सारिका बडोले शिक्षक, शा. कन्या आश्रम कोटबैडा, श्री पर्यवेक्षक दिलीप कनासे शिक्षक प्रा.वि. तितरबांगली, पर्यवेक्षक श्री मदन जाधव प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि. धूपाबुजुर्ग, पर्यवेक्षक श्री सुभाष पाटीदार प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. चापरियापानी, पर्यवेक्षक श्री भूरला सोनवानी प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि. कनस्याफाल्या, पर्यवेक्षक श्री दिनेश किराडे प्राथमिक शिक्षक, प्रा. वि. अम्बा, पर्यवेक्षक श्री हिरालाल वास्कले प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. कुम्हारबेडी, पर्यवेक्षक श्री रसीद कुरैशी प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि. पटेल फाल्या, पर्यवेक्षक श्री टोकरिया बारेला प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. कोटबेडा, पर्यवेक्षक श्री जयपाल नार्वे प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. कोटबेड़ा, पर्यवेक्षक श्री छगन चौहान प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. गांवढाला फाल्या सिरवेल, श्री बहादुरसिंह पिता सानू गरासे, माध्यमिक शिक्षक, शा. हाईस्कूल नादिया, श्री दयाराम पिता रूपसिंह सोलंकी, सहायक शिक्षक, शा. हाईस्कूल सिरवेल, पर्यवेक्षक श्री बिसनसिंह डुडवे प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. चापरियापानी, श्री सचिन पिता मंशाराम गाडगे, माध्यमिक शिक्षक, शा. हाईस्कूल नांदिया शामिल है।

नकल प्रकरण में संलिप्त 05 अतिथि शिक्षकों को भी हटाया

इस मामले में विभिन्न अतिथि शिक्षकों को भी हटाने के निर्देश संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए है। इनमें श्री वसीम खान अतिथि शिक्षक, श्री सुरेश सोलंकी अतिथि शिक्षक, श्री अनिल बडोले अतिथि शिक्षक, श्री राजु सोलंकी अतिथि शिक्षक और सुरेश बारेला अतिथि शिक्षक शामिल है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });