भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आपस में विवाद करने वाली 3 महिला शिक्षकों को उनकी पदस्थापना वाले स्कूल से हटाकर 3 अलग-अलग दिशाओं में स्थित स्कूलों में अटैच कर दिया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य बैतूल द्वारा अटैचमेंट ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। उनके स्थान पर 2 शिक्षकों को भेजा गया है।
कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य बैतूल से जारी हुए आदेश में उल्लेख है कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी के पत्र प्रतिवेदन क्रमांक 147 के आधार पर माध्यमिक शाला लोनिया में आपस में विवाद करने वाली 3 महिला शिक्षकों को इस स्कूल से हटाकर अन्यत्र विद्यालयों में अटैच किया गया है। जिसमे कुमारी गरिमा सराठे को कोथलकुण्ड भैसदेही ब्लॉक, श्रीमती नीता मिश्रा को पाठई शाहपुर एवं श्रीमती मीना यादव को पाठाखेड़ा चिरापाटला चिचोली ब्लॉक में अटैच किया है।
उपरोक्त तीनों महिला शिक्षकों को अटैच कर देने के बाद माध्यमिक शाला लोनिया में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू संचालित करने के लिए सहायक शिक्षक श्री प्रमोद डहारे प्राथमिक शाला लोनिया एवं श्री एसआर भालेकर माध्यमिक शाला पाथाखेड़ा से माध्यमिक शाला लोनिया में अटैच किया गया है। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।