भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षाओं का खेल बना कर रख दिया है। टाइम टेबल में एक और संशोधन किया गया है। कक्षा 9 एवं कक्षा 11 वार्षिक परीक्षा के लिए नवीन समय सारणी घोषित की गई।
श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने परिपत्र क्रमांक 590 दिनांक 20 मार्च 2023 में बताया कि दिनांक 15 मार्च 2023 को कक्षा 9वी एवं कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में संशोधन किया गया था। अब दिनांक 3 एवं 5 अप्रैल को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं होने तथा दिनांक 3 अप्रैल को कक्षा पांच एवं कक्षा 8 की परीक्षा होने के कारण कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की संशोधित वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में एक और संशोधन किया जाता है।
Madhya Pradesh Government- class 9-11 Time Table Amendment
- दिनांक 3 अप्रैल 2023 को कक्षा 9 विज्ञान विषय एवं कक्षा 11 हिंदी विषय का पेपर जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होना था वह दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।
- दिनांक 5 अप्रैल 2023 को कक्षा 9 मराठी/ मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखवाज अथवा कंप्यूटर एवं कक्षा 11 अंग्रेजी विषय का पेपर जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होना था वह दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।
- दिनांक 12 अप्रैल 2023 को कक्षा 11 मनोविज्ञान विषय का पेपर तारीख बदलकर दिनांक 17 अप्रैल 2023 को सुबह 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।