MP NEWS- कक्षा 9 और 11 के बच्चों को भी महावीर जयंती की छुट्टी नहीं मिलेगी

भोपाल। पिछले साल तक भारतीय जनता पार्टी के नेता अक्सर कहते थे कि कुछ विशेष प्रकार के स्कूलों में हिंदू तीज त्योहारों के अवसर पर जानबूझकर परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश में अब भाजपा के लोग ऐसा नहीं कह पाएंगे क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। एमपी बोर्ड के बाद डीपीआई ने भी आदेश जारी कर दिया है। पढ़िए:- 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश आदेश क्रमांक 663 

1. मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन की अधिसूचना क्रमांक / एफ/32/2022/1 /1 दिनांक 27 मार्च 202 अनुसार दिनांक 03 अप्रेल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो कि पहले 04 अप्रेल 2023 को निर्धारित था। 

2. वर्तमान में लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र क्रमांक / अकादमिक / संशो. वार्षिक परीक्षा / 105 / 2023 / 590591 भोपाल, दिनांक 20.03.2023 से जारी परीक्षा की समय सारणी के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 03 अप्रेल 2023 को आयोजित होने वाली कक्षा 9वीं की विज्ञान विषय की एवं कक्षा 11वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा समय सारणी अनुसार पूर्व निर्धारित दिनांक 03.04.2023 को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!