Madhya Pradesh Government news
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छतरपुर एवं निवाड़ी जिला में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
श्री प्रमोद सिंह उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से दिनांक 31 मार्च 2023 को जारी आदेश में बताया गया है कि श्री शैलेंद्र नाथ मिश्रा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी एवं श्री हरीश चंद्र दुबे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर के रिटायर हो जाने के कारण दोनों पद रिक्त हो गए थे। अतः श्री राजेंद्र प्रसाद पाठक प्राचार्य शासकीय शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं श्री एमके अवतार रे प्राचार्य विकास खंड शिक्षा अधिकारी ईशानगर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।