भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2022-23 संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है। इसके तहत रजिस्टर्ड एवं वेरीफाइड कैंडिडेट 2 मार्च से प्रोफाइल अपडेट कर पाएंगे। न्यू एवं नॉन वेरीफाइड कैंडीडेट्स भी 2 मार्च से रजिस्ट्रेशन एवं प्रोफाइल अपडेट कर पाएंगे। पूरी प्रक्रिया 17 मार्च 2023 से पहले संपन्न की जाएगी और 20 मार्च से पहले सभी अतिथि विद्वान कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2022-23 संशोधित कैलेंडर
अधिक जानकारी के लिए कृपया हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां कमिश्नर ऑफिस का अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2022-23 संशोधित कैलेंडर अपलोड किया गया है।
जनभागीदारी समिति के सभी अध्यक्ष एवं समस्त कॉलेज प्राचार्य की कार्यशाला
1 दिन की प्रशिक्षण कार्यशाला 13 और 14 मार्च 2023 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी अरेरा कॉलोनी भोपाल में आयोजित की गई है। शेड्यूल एवं लिस्ट के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां जनभागीदारी समिति के सभी अध्यक्ष एवं समस्त प्राचार्य की कार्यशाला के आयोजन के संबंध में सूचना अपलोड की गई है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।