Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया में कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। MPPSC INDORE द्वारा Candidature Rejection List for Post of Ophthalmologist जारी की गई है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर से जारी विज्ञप्ति क्रमांक 16767 दिनांक 20 मार्च 2023 में लिखा है कि, 8 उम्मीदवारों के अभिलेख आयोग के कार्यालय में आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए। 3 कैंडीडेट्स ने शैक्षणिक अर्हता की पुष्टि हेतु कोई अभिलेख संलग्न नहीं किया। 13 आवेदकों के टोटल नंबर कटऑफ मार्क्स से कम है। इसलिए उपरोक्त सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति है तो वह अपना अभ्यावेदन विज्ञप्ति जारी होने के 10 दिन के भीतर यानी 30 मार्च 2023 तक आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
जिन कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी निरस्त की गई उनके नाम इस प्रकार हैं
- जिनके डाक्यूमेंट्स आज तक नहीं मिले- अंशिका भाले अंजली शर्मा अनुप्रिया मेहरोत्रा (सामान्य) अनुप्रिया मेहरोत्रा (अनुसूचित जाति) ममता मानिक मौर्य प्रियंका कूल्हे नेमा।
- जिनकी क्वालिफिकेशन के डाक्यूमेंट्स मिसिंग थे- रीना चौहान तेजस्विनी सक्सेना अर्चना सिंह शशांक गुप्ता तबस्सुम।
- जिनके नंबर नए फार्मूले के कारण कट ऑफ मार्क से कम हो गए- माधवी तिवारी आशीष कुमार रामा भदोरिया प्रेरणा राजपूत प्रीति गुप्ता साकेत अग्रवाल अपूर्व यादव मयूरी बोराह अंशुल शुक्ला शिव प्रताप सिंह राठौर उदित कुमार भट्ट अलंकार साहू एवं संगीता भादरा।
समाचार की पुष्टि एवं अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां पर विज्ञप्ति क्रमांक 16767 को अपलोड किया गया है। pdf file dowload भी कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।