Madhya Pradesh Public Service Commission Indore news
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत ईएनटी विशेषज्ञ पद पर भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा प्रक्रिया के दौरान निरस्त उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इंटरव्यू एवं पुनरीक्षित पदों की सूचना भी जारी की गई है। हम इसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जहां से PDF FILE DOWLOAD भी की जा सकती है।
MPPSC NEWS ईएनटी विशेषज्ञ भर्ती- साक्षात्कार की सूचना
एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार दिनांक 19 अप्रैल 2023 को लोक सेवा आयोग के ऑफिस में साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं। इसके लिए इंटरव्यू कॉल लेटर एमपीपीएससी इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनांक 12 अप्रैल 2023 को अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके बाद कैंडीडेट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
MPPSC ईएनटी विशेषज्ञ भर्ती- निरस्त उम्मीदवारों की लिस्ट
- उपेंद्र कुमार सिंघई
- प्रियंका श्रीवास्तव
- नीतू प्रजापति
- अनुभव श्रीवास्तव
- कार्तिकेय मिश्रा
- अमृता शुक्ला
- मोहम्मद अली मोतीवाला
- दीपक परमार
- मनसविता रॉय
- शिल्पा राजपूत
- अनुपम भूषण बतरा
- योगेश सिंह गौरव
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उपरोक्त उम्मीदवारों को अंतिम अवसर दिया गया है। यदि उन्हें लगता है कि उनकी उम्मीदवारी निरस्त नहीं की जानी चाहिए थी तो वह अपना अभ्यावेदन इस विज्ञप्ति के प्रकाशित होने की तिथि दिनांक 29 मार्च 2030 से 10 दिनों के भीतर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रस्तुत कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर विज्ञप्ति क्रमांक 17346 अपलोड की गई है। सुविधा एवं रिफरेंस के लिए कृपया PDF FILE DOWNLOAD करें।