Madhya Pradesh Public Service Commission, indore द्वारा Computer Programmer Examination 2021 का Exam Schedule जारी कर दिया गया है। समाचार की अधिकारिक पुष्टि हेतु कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021 के आयोजन की सूचना- शुद्धि पत्र क्रमांक 03/09/2021 दिनांक 10 मार्च 2023 में लिखा है कि, आयोग द्वारा मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल, मध्य प्रदेश शासन हेतु कंप्युटर प्रोग्रामर के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 09/2021, दिनांक 14.12.2021 आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था तथा "रोजगार और निर्माण" समाचार पत्र के दिनांक 20.12.2021 के अंक में भी प्रकाशित किया गया था।
उक्त परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.04.2023 (रविवार) को एक सत्र में दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक इन्दौर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र की उपलब्धता दिनांक 24.04.2023 से आयोग की वेबसाइट http://www.mppsc.mp.gov.in/ पर रहेगी विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।