Madhya Pradesh Public Service Commission, indore द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 - अर्हकारी अंकों में 05 प्रतिशत अंकों की छूट के सन्दर्भ में शुद्धिपत्र जारी किया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां पर सकते हैं और नीचे उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022- अपडेट न्यूज़- शुद्धि पत्र
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी सहायक अध्यापकों के पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा 2022 का शुद्धि पत्र क्रमांक 02/ 16/ 2022 से 51/ 2022 दिनांक 15 मार्च 2023 में लिखा है कि, आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन हेतु सहायक प्राध्यापक के पदों की पूर्ति हेतु कुल 36 विज्ञापन क्रमांक 16/2022 से 53/2022 दिनांक 30.12.2022 को आयोग की वेबसाइट mppsc mp gov in तथा रोजगार निर्माण दिनांक 09.01.2023 के अंक में प्रकाशित किए गए हैं।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ 1/1/1/0091/2022/38/1 दिनांक 15/02/2023 में उल्लेखानुसार यूजीसी का राजपत्र प्रकाशन अधिसूचना दिनांक 18.07.2018 की कंडिका-3.4 ( 1 ) अनुसार अर्हताएँ एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग राजपत्र दिनांक 21.11.2022 के अनुसार उक्त विज्ञापनों की कंडिका- दो (G) (V) में कंडिका- 3 अनुसार संशोधन किया जाता है :-
1. " सीधी भर्ती हेतु अर्हता के उद्देश्य और बेहतर शैक्षणिक रिकार्ड के मूल्यांकन के लिए अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग (नॉनक्रीमिलेयर) / दिव्यांग [(क) दृष्टिबाधित और कम दृष्टिबाधित, (ख)] बहरे और कम सुनने वाले, (ग) लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमें सम्मिलित है, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग मुक्त, बोनापन, एसिड अटैक पीडित, मस्कुलर डिस्ट्राफी से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। 55 प्रतिशत की पात्रता अंकों (अथवा जहाँ कहीं भी ग्रेडिंग प्रणाली का अनुसरण किया जाता है उस स्थिति में किसी पॉइंट स्केल में समतुल्य ग्रेड) और रियायत अंक प्रक्रिया सहित, यदि कोई हो तो, के आधार पर अर्हता अंक में उपर्युक्त उल्लेखित श्रेणियों के लिए 5 प्रतिशत की छूट अनुमेय है। "
विज्ञापनों की शेष शर्तें पूर्ववत रहेगी।
समाचार की पुष्टि के लिए कृपया एमपी लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां शुद्धि पत्र अपलोड किया गया है। सलाह दी जाती है कि कृपया DOWNLOAD कर लें ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आवे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।