Madhya Pradesh Public Service Commission, Indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य वर्ग – I / उप संचालक / प्राचार्य वर्ग – II / सहायक संचालक (तकनीकी) -ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में संशोधन एवं नवीन पदों का संयोजन जारी किया है। इसके अलावा ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा 2022, अर्हकारी अंकों में 05 प्रतिशत अंकों की छूट के संदर्भ में शुद्धि पत्र भी जारी किया है।
प्राचार्य एवं सहायक संचालक आवेदन की अंतिम तिथि में संशोधन एवं नवीन पदों का संयोजन
एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा तकनीकी पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में संशोधन एवं नवीन पदों का संयोजन की सूचना में बताया है कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विभाग एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें श्रम विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक संयोजन किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 3 अप्रैल से 2 मई 2023 तक निर्धारित की गई थी जिसे संशोधित करके 18 अप्रैल से 17 मई 2023 निर्धारित कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। भविष्य के लिए कृपया PDF FILE DOWNLOAD करें।
ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा का शुद्धि पत्र
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के दौरान 5% अंकों की छूट के प्रावधान के संदर्भ में शुद्धि पत्र जारी किया गया है। पढ़ने के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस DIRECT LINK की मदद से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर शुद्धि पत्र अपलोड किया गया है। कृपया PDF FILE DOWNLOAD करें ताकि वक्त जरूरत काम आवे।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।