MPTET VARG 1-Pedagogy IMP Question and Answers - Last Minute Revision-2

Topic: अनुदेशन सामग्री व संसाधन (Instructional Material and Resources)

इस टॉपिक के अंतर्गत पाठ्यपुस्तकें, अभ्यासपुस्तकें,पूरकसामग्री, दृश्य- श्रव्य सहायक सामग्री, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, क्लब, संग्रहालय, समुदाय, सूचना व संप्रेषण तकनीकी शामिल हैं. अनुदेशन सामग्री व संसाधन इस प्रकार के होने चाहिए जो शैक्षिक एवं अनुदेशन उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। पाठ्यवस्तु ऐसी होनी चाहिए जो ज्ञात से अज्ञात की ओर, सरल से जटिल की ओर, स्थूल से सूक्ष्म की ओर, अंश से पूर्ण की ओर तथा अवलोकन से तर्क की ओर ले जाती हो। यानी कुल मिलाकर सभी अनुदेशन सामग्री व संसाधन ऐसे होने चाहिए जो शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यानी की सभी संसाधन Student Friendly होने चाहिए।

ONE LINEAR QUESTIONS & ANSWERS

Q1 अनुदेशन सामग्री व संसाधनों का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans प्रभावशाली शिक्षण(Effective Teaching)
Q2. क्या पाठ्यपुस्तकें (Textbooks)अनुदेशन सामग्री का एकमात्र साधन  हैं ?
Ans नहीं
Q3. अभ्यासपुस्तकें (Workbooks) किस प्रकार से सहायक होती हैं ?
Ans ज्ञान की जांच करने में (To test the Knowledge)
Q4. पूरक सामग्री (Supplementry Material)
 को और किस नाम से जाना जाता है?
Ans शिक्षण यंत्र (Teaching Tool)
Q5. पूरक सामग्री या शिक्षण यंत्र शिक्षक तथा छात्रों के आपसी संबंध को कैसा बनाते हैं?
Ans मजबूत 
Q6. दृश्य -श्रव्य साधनों(Audio -Visual Aids) के उपयोग से मैं शिक्षण में क्या सहायता मिलती है?
Ans विभिन्न आवश्यकता वाले बच्चों को एक साथ सिखाया जा सकता है.
Q7. श्यामपट्ट (Blackboard) किस प्रकार का साधन है?Ans परंपरागत साधन
Q8. प्रयोगशाला (Laboratory) में बच्चे किस प्रकार सीखते हैं?
Ans करके सीखना (Learning by Doing)
Q9. पुस्तकालय (Library) किस प्रकार से सीखने में मदद करता है?
Ans-रूचि के अनुसार
Q10. संग्रहालय का क्या उपयोग  है?
Ans शिक्षा ,अध्ययन और मनोरंजन.
Q11. समुदाय(Community) बच्चों को सिखाने में किस प्रकार मदद करता है?
Ans अनौपचारिक साधन के रूप में (As a Non- formal  Medium)
Q12. सूचना व संप्रेषण तकनीकी(Information and Communication Technology) का क्या अर्थ है?
Ans तकनीकी का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में करना।

MPTET VARG 1- IMPORTANT LINKS

MPTET VARG 1- Pedagogy IMP Question Answers - Last Minute Revision-1 Topic: योजना (Plane) के लिए कृपया यहां क्लिक करें
MPTET VARG 1-Pedagogy IMP Question and Answers - Last Minute Revision-2 Topic: अनुदेशन सामग्री व संसाधन (Instructional Material and Resources) के लिए कृपया यहां क्लिक करें
IMPORTANT ABBREVIATIONS FOR ALL TEACHING EXAM Part 1( A to E)- शॉर्ट फॉर्म्स के लिए कृपया यहां क्लिक करें। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });