NATA 2023- देश के संस्थानों में 5 वर्षीय बीआर डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु नाटा -2023 घोषणा की गई है। वास्तु कला परिषद (Council of Architecture ) द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर NATA -2023 का आयोजन 2023 में तीन बार किया जाएगा।
NATA 2023 की परीक्षाओं की तिथियां (EXAM DATE) घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा की तीनों तारीखें 22 अप्रैल 2023, 28 मई 2023,9 जुलाई 2023 निम्न प्रकार है। परीक्षा दिन में दो सत्रों (सेशन) में आयोजित की जाएगी।आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए 12th PCM में 50% के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
NATA 2023 में रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही पोर्टल ओपन किया जाएगा। प्रवेश हेतु नियम, शर्तें व अधिक जानकारी नाटा की ऑफिशियल वेबसाइट www.coa.gov.in और www.nata.in पर उपलब्ध है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।