भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत की सेनाओं (वायु सेना, थलसेना एवं जलसेना) की महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का दौरा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में इस बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण बताई जा रही है। इसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 1 दिन पहले आ जाएंगे जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मीटिंग वाले दिन आएंगे। बैठक की तारीख 1 अप्रैल 2023 बताई जा रही है।
भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी का विस्तृत कार्यक्रम
समाचार लिखे जाने तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। चुनावी साल होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश सरकार के किसी बड़े कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।