Rani Durgavati Vishwavidyalaya, Jabalpur द्वारा BEd के टाइम टेबल में संशोधन किया गया है। इसके अलावाबीए एलएलबी ऑनर्स का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है।
RDVV JABALPUR बीएड के टाइम टेबल में संशोधन
उप कुलसचिव परीक्षा की ओर से जारी सूचना के अनुसार BEd एवं BEd साइंस तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 2022-23 में Principles of Pedagogy का पेपर CC-1 दिनांक 29 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। सभी पेपरों के लिए परीक्षा का समय सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है।
RDVV JABALPUR BA-LLB ऑनर्स का टाइम टेबल घोषित
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा BA-LLB ऑनर्स 3rd सेमेस्टर, 5th सेमेस्टर और 7th सेमेस्टर की परीक्षा के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। सुविधा के लिए TIME TABLE DOWNLOAD करके रखें।