भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 109 एक्टिव केस हैं। जो कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों से अधिक है। कोरोना संक्रमण के सोमवार को प्रदेश में कुल 46 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव कैस की संख्य 306 हो गई है।
इसमें जबलपुर से सबसे अधिक 20 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल से 15, सागर और राजगढ़ से 3-3, इंदौर से 2 और रायसेन और उज्जैन से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को प्रदेश में कुल 502 मरीजों के कोरोना सैंपल की जांच की गई थी। इनमें 46 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा इंदौर में 57, जबलपुर में 37, राजगढ़ में 27, ग्वालियर में 20, सीहोर में 15, नर्मदापुरम में 10, रायसेन में 9 उज्जैन में 7, सागर में 6, खंडवा में 3, आगर मालवा में 2 और सतना में 1 एक्टिव केस है।