BHOPAL NEWS- रेत की तस्करी के मामले में 2 कंपनियों के ठेके सस्पेंड, कलेक्टर का आदेश

भोपाल
। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मेसर्स रामका माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड एवं मेसर्स मा महिमा ट्रेडर्स को स्वीकृत खनिज रेत के भंडारण एवं व्यापरिक अनुज्ञप्तिया अस्थायी रूप से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

बरसात में रेत की तस्करी का मामला

जिला खनिज अधिकारी श्री एस एस बघेल ने बताया कि कलेक्टर के संज्ञान में जानकारी आई है कि खनिज रेत के भंडारण एवं व्यापरिक अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा बरसात के पूर्व अन्य जिलों से खनिज रेत की ऑन लाइन रॉयल्टी की मात्रा अपने खाते मे प्राप्त कर ली जाती है जबकि वास्तविकता मे रेत का परिवहन नहीं किया जाता है। बाद में इस प्रकार की रॉयल्टी पर्चियों का उपयोग अवैध रूप से रेत के परिवहन करने में किया जाता है।

मामला संज्ञान मे आने पर कलेक्टर द्वारा खनिज निरीक्षक से अनुज्ञप्ति स्थल की जाच कराई गई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि ई खनिज पोर्टल में जितनी मात्रा का स्टॉक होना बतलाया गया है, उसकी तुलना में बहुत ही कम मात्रा में रेत मोके पर भंडारित की गयी है। 

प्रथम दृष्ट्या अनुज्ञप्ति उल्लंघन के फलस्वरूप उक्त दोनों अनुज्ञप्तियों को तत्काल प्रभाव से आस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है तथा ईटीपी बंद करने के लिए संचालक खनिज को पत्र लिखा किया गया है। साथ ही अनुज्ञप्तिधारियों को शर्तों के भंग करने के लिए अनुज्ञप्ति रद्द करने, दंडित एवं प्रतिभूति की सम्पूर्ण राशि सम्पहृत करने का 30 दिवस का नोटिस जारी किया गया है। यदि नियत अवधि मे संस्था से समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होता हैं तो अनुज्ञप्तियों निरस्तगी की कार्यवाही की जाएगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!