भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष 2 माह का समर कैंप भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में किया जाता है। इस वर्ष 15 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) शुरू है। समर कैंप में अब तक अलग-अलग खेल विधा में लगभग 1890 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन के लिये पूर्व में 30 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित थी। इसे बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है।
प्रशिक्षण शिविर में लगभग 21 अलग-अलग खेल विधाओं का प्रशिक्षण उच्च क्षेणी के प्रशिक्षकों की देख-रेख में दिया जा रहा है। शिविर में 6 वर्ष के बच्चों से लेकर 22 साल तक के युवा प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर में 6 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों के लिये 400 रूपये और 18 से 22 साल तक के खिलाड़ियों के लिये 500 रूपये प्रतिमाह प्रवेश शुल्क निर्धारित है।
दो माह तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में सबसे ज्यादा 448 बच्चों ने फुटबॉल खेल के लिये अपना पंजीयन कराया है। इसके साथ ही एथलेटिक्स में 274, बैडमिंटन में 226, बास्केटबाल में 210, जिम्नास्टिक में 133, कराते में 88, व्हालीबॉल में 78, बॉक्सिंग में 75, स्केटिंग में 62, ताइक्वांडो में 60, कबड्डी में 44, लॉन टेनिस में 41, टेबल-टेनिस में 27, कुश्ती में 23, जुडो में 21, फेंसिंग में 20, एरोबिक में 17, मल्लखम्ब में 16, योग में 5 तथा बिल्यिर्ड एवं स्नूकर में 3-3 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।