भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल के खिलाफ गुरुवार को SDM मनोज उपाध्याय ने एफआईआर दर्ज करा दी। स्कूल मैनेजमेंट एक बुक डिपो से ही किताबें खरीदने के लिए पेरेंट्स पर दवाब बना रहा था। बुक डिपो को सील करते हुए संचालक पर भी मामला दर्ज कराया गया है।
एसडीएम उपाध्याय ने बताया कि धारा 144 की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत थाने में केस दर्ज कराया गया है। क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल मैनेजमेंट और शंकर बुक डिपो के संचालक पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने बताया कि शंकर बुक डिपो पर सिर्फ क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की किताबें ही बेची जाती थी। जानकारी के अनुसार, कृष्णा प्लाजा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शंकर बुक डिपो के नाम से अस्थाई दुकान खाली गई थी। यह सिर्फ एक महीने के लिए खोली थी। इस मामले में पेरेंट्स ने शिकायत की थी। जिसके चलते गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। इससे पहले पोदार स्कूल पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
3 अप्रैल से सभी स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में अधिकांश पेरेंट्स यूनिफॉर्म और किताबें पहले ही खरीद चुके हैं। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने उन्हें एक ही दुकान से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने को मजबूर किया। पेरेंट्स का कहना है कि यदि आदेश पहले निकला होता, तो स्कूल संचालकों की मनमानी नहीं चलती।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।