इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में नॉन CUET कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हाे गई है। छात्र 12वीं के रिजल्ट घाेषित हुए बगैर भी यूजी काेर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। वहीं यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट आए बगैर भी छात्र पीजी काेर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए 3 जून तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद मेरिट आधार पर लिस्ट जारी हाेगी। नॉन सीयूईटी काेर्स में एडमिशन यूनिवर्सिटी के 25 विभागाें में चल रहे विभिन्न काेर्स में एडमिशन दिए जाएंगे। इस बार एमबीए रूरल डेलवपमेंट, एमबीए एचए और पहली बार एमबीए पब्लिक हेल्थ का नया काेर्स भी शुरू हाे रहा है। इस बार एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और एग्जीक्यूटिव एमबीए भी शामिल हैं। छात्राें काे साढ़े सात साै रुपए फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा।
यूनिवर्सिटी जून के चाैथे सप्ताह में मेरिट आधार पर लिस्ट जारी करेगी। इस बार करीब 80 काेर्स हैं। इनकी करीब 2900 सीटें रहेंगी। हालांकि अभी सीटाें की संख्या जारी नहीं की गई है। नॉन सीयूईटी काेर्स की प्रभारी डॉ. माया इंगले के अनुसार हमारी तैयारी पूरी है। रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इसमें काेर्स की जानकारी दी गई है। बाकी सारी जानकारी अलग से वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।