GUARANTY और WARRANTY को हिंदी में क्या कहते हैं, दोनों में क्या अंतर होता है - GK Today

Bhopal Samachar

Amazing facts in Hindi about Hindi language

गारंटी और वारंटी दोनों एक जैसे साउंड करते हैं। पहले बाजार में उत्पादों की गारंटी दी जाती थी आजकल वारंटी दी जाती है। आइए जानते हैं कि गारंटी और वारंटी दोनों में क्या अंतर होता है और इन दोनों शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं। 

Guaranty को हिंदी में क्या कहते हैं और इसका क्या मतलब होता है 

गारंटी का हिंदी अर्थ है प्रत्याभूति। यह एक कॉमर्स का शब्द है एवं इसका अपना कानूनी महत्व होता है। इसका अर्थ होता है कि, प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अपने उत्पाद के विषय में पूरे विश्वास के साथ यह घोषणा करती है कि उसका उत्पाद खराब नहीं हो सकता और यदि ऐसा होता है तो वह खराब प्रोडक्ट वापस ले लेगा एवं नया प्रोडक्ट देगा। Guarantee शब्द का उपयोग न्यायालयीन प्रक्रिया में किसी की जमानत देने के लिए भी किया जाता है और बैंक की प्रक्रिया में बंधकत्व के लिए भी किया जाता है। किसी भी स्वरूप में हो परंतु गारंटी का मतलब होता है पूरे विश्वास के साथ दावा करना कि जो कहा जा रहा है वही सही है और यदि गलत हुआ तो इसकी जिम्मेदारी लेंगे। 

WARRANTY को हिंदी में क्या कहते हैं और इसका क्या मतलब होता है

अंग्रेजी भाषा में वारंटी एक नया शब्द है। इसके लिए कॉमर्स एवं कानून में कोई हिंदी शब्द नहीं है। इसे हिंदी में भी वारंटी ही कहा जाता है। वारंटी शब्द का जन्म, गारंटी की कानूनी बाध्यताओं से बचने के लिए किया गया है। किसी भी प्रोडक्ट के विषय में वारंटी शब्द का अर्थ होता है कि, हम विश्वास पूर्वक नहीं कहते कि हमारा प्रोडक्ट खराब नहीं होगा लेकिन हम आश्वासन देते हैं कि यदि हमारा प्रोडक्ट खराब हुआ तो हम उसकी मरम्मत करेंगे और तब तक करते रहेंगे जब तक प्रोडक्ट ठीक से काम नहीं करने लगता अथवा वारंटी की अवधि समाप्त नहीं हो जाती। बैंक एवं कानून के मामलों में वारंटी का उपयोग नहीं किया जाता। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं

इस लेख में निम्न प्रश्नों के उत्तर हैं
  • difference between guarantee and warranty in hindi
  • difference between guarantee and warranty with examples in hindi
  • difference between guarantee and warranty in law
  • legal difference between guarantee and warranty
  • difference between guarantee and warranty card
  • difference between guarantee and warranty of a product
  • what's the difference between warranty and guarantee
  • what is the main difference between warranty and guarantee
  • guarantee vs warranty which is better
  • is a guarantee better than a warranty
  • what is basic difference between warranty and guarantee

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!