ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में परिवहन विभाग की महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल हुआ है। इस जिसमें मौके पर तैनात महिला अधिकारी डंपर के चालक से रिश्वत डील करती सुनाई दे रही है।
महिला अधिकारी आडियो में कह रही है कि 5000 रुपये लगेंगे, रसीद नहीं मिलेगी और एंट्री होगी महीने की। यहां तक की महिला अधिकारी आडियो में मुख्यमंत्री की बात करते हुए यह कह रही है कि सीएम साहब आने वाले हैं, अपन से जितनी गाड़ियों की लिस्ट मांगी है, उसमें इस गाड़ी का नंबर दे देंगे। अधिकारी के साथ एक और किरदार है, यह मोबाइल पर यह पूरी डील कर रहा है, उसकी बातचीत सुनते हुए ही वह मैडम का जिक्र कर रहा है, पास में खड़ी मैडम यह सब बोल रही हैं।
परिवहन विभाग की बिलौआ चेक पोस्ट नोटिफाइड बैरियर नहीं है, वर्तमान में यहां परिवहन उप निरीक्षक अनामिका कोहली पदस्थ हैं। यहां बिलौआ क्षेत्र से गिट्टी व खाका का काफी काम होता है इसलिए यहां ओवरलोड व अन्य शिकायतों को लेकर अस्थाई तौर पर चेक पोस्ट बनाई गई। इसके बाद से यह लगातार चली आ रही है।