GWALIOR NEWS- हाई प्रोफाइल फैमिली इस साल पूल पार्टी नहीं कुछ और कर रही है

ग्वालियर।
शहर की हाई प्रोफाइल फैमिली इस बार गर्मियों में पूल पार्टी के लिए बुकिंग नहीं करा रही है। उनकी बुकिंग किसी दूसरी जगह पर जा रही है। इवेंट मैनेजर्स की सलाह पर इस बार ग्वालियर में कुछ नया किया जा रहा है।

शिवपुरी लिंक रोड, झांसी रोड, ग्वालियर बाइपास पर मौजूद रिसार्ट्स में स्वीमिंग पूल तैयार किए गए हैं। रिसार्ट्स के संचालक अपनी तरफ से इवेंट आर्गेनाइज कराकर फोम पार्टीज कर रहे हैं। इसमें पानी में मशीन के जरिए आर्टिफिशियल झाग छोड़ा जाता है। लोगों को यह काफी पसंद आ रही है। वैसे भी शहर में अब कोई वाटर पार्क नहीं है।

नॉन स्वीमर्स को भी फोम पार्टी पसंद आती है

फोम पार्टी का एक फायदा यह भी है कि जो लोग नान स्वीमर्स हैं यानी जो तैरना नहीं जानते हैं या फिर पूल में जाने से घबराते हैं, वे भी फोम पार्टी में शिरकत कर सकते हैं। इसके अलावा रिसार्ट्स में होने वाले वेडिंग प्रोग्रामों में भी फोम पार्टीज को शामिल किया जा रहा है, ताकि लोग खुलकर शादी में एंजाय कर सकें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });