मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 30 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु राज्य शासन द्वारा "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023" प्रारंभ की गयी है। इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर अनंतिम सूची एक मई को जारी होगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि आज रविवार रात्रि 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन किये जा सकेंगे। जिले में 01 मई 2023 को संभावित पात्र हितग्राहियों की अनंतिम सूची का प्रकाशन योजना के अंतर्गत निर्मित पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/ एवं CM Ladli Bahna ऐप पर किया जायेगा। उक्त प्रकाशित सूची में दर्ज आवेदिकाओं की पात्रता पर पर 01 मई 2023 से 15 मई 2023 तक उल्लेखित पोर्टल अथवा ऐप के माध्यम से आम लोगों द्वारा आपत्ति प्राप्त जायेगी।
उक्त पोर्टल अथवा ऐप के माध्यम से आपत्ति करने की प्रक्रिया का यूजर मैन्यूअल तैयार किया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस मैनेजर, सहायक आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय सहित योजना से सम्बद्ध समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं सीएससी सेंटर के जिला स्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।