JABALPUR लोकायुक्त की कार्रवाई- बालाघाट में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार - MP NEWS

Madhya Pradesh Government employees news

जबलपुर। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की लालबर्रा तहसील में आज एक पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने लालबर्रा तहसील कार्यालय में पटवारी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते  पकड़ा। 

लोकायुक्त कमलसिंह उईके ने बताया कि बालाघाट मोती विहार कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय उत्तम सिलेवार ने शिकायत की थी। उनकी माता जी के नाम से लालबर्रा के ग्राम पनबिहरी में लगभग करीब 6 एकड़ कृषि भूमि है। माताजी की मृत्यु के बाद जमीन के फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने के लिए उन्होंने आवेदन किया था। 

पटवारी संजय पटेल 46 वर्षीय पिता सेवकराम पटले ने इसके बदले में  23 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों में 18 हजार रुपए में बात तय हुई। इसमें साेमवार को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने दिए। तहसील कार्यालय लालबर्रा में पटवारी संजय पटले को जैसे ही रिश्वत के रुपए दिए, पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });