Madhya Pradesh school education department news
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम जारी परिपत्र क्रमांक एक में बताया है कि कक्षा 1 से 8 तक की समस्त शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों तथा मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों एवं मध्य प्रदेश संस्कृत बोर्ड से पंजीकृत संस्कृत शालाओं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का प्रावधान है। परिपत्र में पाठ्य पुस्तकों के मुद्रण एवं प्राप्ति, परिवहन यानी ट्रांसपोर्टेशन, भंडारण यानी स्टोरेज और वितरण यानी डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में विस्तार से बताया गया है। परिपत्र क्रमांक 1 के साथ एक चेक लिस्ट संलग्न की गई है जिसमें निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम की गतिविधियों का कैलेंडर शामिल है।
MP government school course book distribution program time table
- दिनांक 1 अप्रैल 2023- जिला परियोजना समन्वयक द्वारा निर्दोषों को डाउनलोड कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और जिले में पाठ्य पुस्तक वितरण की कार्य योजना तैयार की जाएगी।
- दिनांक 4 अप्रैल 2023- कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन होगा और कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
- दिनांक 5 अप्रैल 2023- जिला स्तर पर बीआरसीसी एवं जन शिक्षकों की मीटिंग बुलाई जाएगी। स्टोरेज का स्थान और रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर समस्त जन शिक्षकों की बैठक में स्कूल वाइज मैपिंग की जाएगी। पिछली बार जो प्रॉब्लम आई थी उसे लिस्ट किया जाएगा और स्कूल वाइज अनुमानित नामांकन की गणना की जाएगी।
- दिनांक 6 अप्रैल 2023- पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रदान की गई नोटबुक, FLN, पाठ्य पुस्तकों के चालान के अनुसार ऑनलाइन एंट्री और स्कूल 22 बंडल तैयार किए जाएंगे।
- दिनांक 10 अप्रैल 2023 से ब्लॉक से स्कूल तक कोर्स बुक एवं नोटबुक आदि का ट्रांसपोर्टेशन शुरू होगा। जिला एवं विकास खंड के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी और यदि कोई टेक्निकल इश्यू बनता है तो जिला परियोजना समन्वयक, राज्य शिक्षा केंद्र से कम्युनिकेशन करके उसे सॉल्व करेंगे।
- दिनांक 15 अप्रैल 2023- सभी स्कूलों में एक साथ कोर्स बुक, नोटबुक एवं अन्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक अपनी टीम के साथ फिजिकल वेरीफिकेशन करेंगे।
अधिक जानकारी एवं परिपत्र क्रमांक 1 प्राप्त करने के लिए कृपया एमपी एजुकेशन पोर्टल पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप एमपी एजुकेशन पोर्टल के यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर परिपत्र क्रमांक 1 अपलोड किया गया है एवं उसकी PDF FILE DOWNLOAD की जा सकती है।