मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 का परीक्षा कार्यक्रम बदल दिया गया है। नया टाइम टेबल जारी किया गया है। नवीन समय सारणी प्राप्त करने के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी DOWNLOAD कर सकते हैं।
श्री धनराजू एस संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी परिपत्र में बताया गया है कि स्थानीय परीक्षा सत्र 2022-23 कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 हेतु समय-सारणी जारी की गई थी। कुछ जिलों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि कतिपय कारणों से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं के मुद्रण में विलंब हुआ है। अतः पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई होगी। अतः समय सारणी को संशोधित किया जा रहा है।
समस्त जिलों को सूचित किया जाता है कि संशोधित समय सारणी अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा (कक्षा 34,87) का आयोजन दिनांक 08.04.2023 से 15.04.2023 की अवधि में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन शालाओं को स्थानीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं उन पर पूर्व में जारी समय सारणी अनुसार तिथियाँ अंकित होंगी अतः प्रश्नपत्रों के पैकेट पर संशोधित समय सारणी अनुसार तिथियों को परिवर्तित कर लिया जाये ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।
नवीन समय सारणी प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप एमपी एजुकेशन पोर्टल के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर संशोधित समय सारणी अपलोड की गई है। सुविधा के लिए कृपया TIME TABLE PDF FILE DOWNLOAD कर लें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।