MP BOARD NEWS- कक्षा 10 एवं कक्षा 12 वार्षिक परीक्षा का परिणाम कब आएगा, पढ़िए

Bhopal Samachar

MP BSE class 10th- 12th result date

Madhya Pradesh Board of Secondary Education, bhopal द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हाई सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो गई है। इधर मूल्यांकन शुरू हो गया है और उधर परीक्षा परिणाम का इंतजार शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग का मूल्यांकन शेड्यूल्ड क्या है और उसके हिसाब से रिजल्ट कब तक आ जाएगा। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में कुल 19 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। सभी पेपर मिलाकर करीब 1.30 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि मूल्यांकन का पहला चरण संपन्न हो चुका है और 8 अप्रैल से दूसरा चरण शुरू हो गया है। 

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 8 मई 2023 तक मूल्यांकन का काम पूरा करना है। इसके बाद रिजल्ट बनाया जाएगा जिसमें 1 सप्ताह का समय लगेगा। सरकारी कर्मचारियों को कुछ ऊपर से देना पड़ता है इसलिए, 5-10 दिन ऊपर से देना पड़ेंगे। इस हिसाब से मई महीने के लास्ट वीक में या फिर जून के फर्स्ट वीक में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!