MP IAS TRANSFER LIST- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची

Madhya Pradesh IAS officers transfer list 3 April 2023

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। इसमें कई जिलों के कलेक्टर शामिल हैं एवं 5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार एवं विभागों में परिवर्तन किया गया है। 

मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची 

  • श्री अविनाश लवानिया कलेक्टर भोपाल से प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम, भोपाल। 
  • श्रीमती सूफिया फारूकी वली मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल से प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल तथा आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार। 

  • श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल से कलेक्टर भोपाल। 
  • श्री मनोज पुष्प कलेक्टर रीवा से उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
  • आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • श्री दिनेश जैन कलेक्टर शाजापुर से कलेक्टर नीमच। 
  • श्रीमती प्रतिभा पाल कमिश्नर नगर पालिक निगम इंदौर से कलेक्टर रीवा। 

  • श्रीमती हर्षिका सिंह कलेक्टर मंडला से कमिश्नर नगर निगम तथा अपर प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इंदौर का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्रीमती रजनी सिंह कलेक्टर झाबुआ से अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर तथा अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
  • आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • श्री मयंक अग्रवाल कलेक्टर नीमच से कलेक्टर दमोह। 
  • श्री एस कृष्ण चैतन्य कलेक्टर दमोह से मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल। 

  • श्री किशोर कुमार कमिश्नर नगर पालिक निगम ग्वालियर से कलेक्टर शाजापुर। 
  • सुश्री तनवी हुड्डा अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर तथा राजस्व इंदौर संभाग से कलेक्टर झाबुआ। 
  • आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • डॉक्टर सलोनी सिडाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर से कलेक्टर मंडला। 
  • श्री हर्ष सिंह सीईओ जिला पंचायत सीहोर से कमिश्नर नगर पालिक निगम ग्वालियर। 

  • श्री आशीष तिवारी सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर तथा संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रशासन ग्वालियर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर। 
  • श्रीमती जयति सिंह अपर कलेक्टर ग्वालियर से सीईओ जिला पंचायत जबलपुर। 
  • आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • श्री विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत बालाघाट से सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर। 
  • श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सीईओ जिला पंचायत आगर मालवा। 
  • श्री अक्षत जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महू जिला इंदौर से एसडीएम राजनगर छतरपुर। 

2/ श्री डी. एस. रणदा (ग्रा.वि. से.). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, आगर-मालवा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बालाघाट के पद पर पदस्थ किया जाता है। 

3/ श्री अविनाश लवानिया, भाप्रसे (2009) द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री संजय कुमार शुक्ला, भाप्रसे (1994), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम, भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगे। 

4/ श्रीमती सूफिया फारूकी वली, भाप्रसे (2009) द्वारा प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल तथा आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, भाप्रसे (2009). वि. क.अ. सह आयुक्त, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल के प्रभार से तथा सुश्री निधि निवेदिता, भाप्रसे (2012), संचालक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!